Important Dates / महत्वपूर्ण तिथियां

शैक्षिक सत्र 2024-25 बी०ए०/बी०एससी० एजी० प्रथम सेमेस्टर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

Instruction / निर्देश

  1. सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में प्रवेश केवल ऑनलाइन ही होंगे.
  2. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया इस प्रकार है –
    • महाविद्यालय के ऑनलाइन वेबसाइट पर Registration Fee Payment पर क्लीक करें और अपना फार्म फीस जमा करें.
    • फार्म फीस जमा करने के पश्चात ही ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरा जा सकता है | फार्म फीस जमा करने के पश्चात बैंक से ट्रांजेक्शन नम्बर मिलेगा | इस ट्रांजेक्शन नम्बर को सुरक्षित रखे | बिना ट्रांजेक्शन नम्बर के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा |
    • ट्रांजेक्शन नम्बर मिलने के पश्चात Apply Online पर क्लिक करें |
    • Transaction ID और Mobile Number भरकर लॉगिन करें |
    • इस फॉर्म पर जो विवरण माँगे गए है, उन्हें भर देना होगा.
    • विवरण में आपके व्यक्तिगत विवरण (Personal Details), शैक्षणिक विवरण (Academic Details) और पाठ्यक्रम विवरण (Course Details) से सम्बंधित जानकारियाँ भरनी होंगी
    • स्नातक स्तर पर उपलब्ध कोर्स बी०ए०/B.A. (विषय - हिंदी, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और शारीरिक शिक्षा) और बी०एस०सी० (एजी०)/B.Sc. (Ag.)
    • अधिकतम 100KB का फोटो और हस्ताक्षर JPEG फॉर्मेट में अपलोड करके फॉर्म पर अंकित करना होगा.
    • इस तरह पूर्णतः भरे हुये फॉर्म का प्रिंट ले लेना होगा
    • आपको दो प्रतियों में प्रिंट मिलेगा – 1. कॉलेज कॉपी(College Copy) 2. कैंडिडेट कॉपी(Candidate Copy)
    • कॉलेज कॉपी के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्रों की छायाप्रति (Photocopy) लगाकर महाविद्यालय के कार्यालय में जमा करना होगा –
      • 1. हाईस्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र
      • 2. इंटरमीडिएट अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र
      • 3. चरित्र प्रमाण-पत्र की छाया प्रति|
      • 4. स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी०सी०) की छाया प्रति|
      • 5. जाति प्रमाण-पत्र (केवल SC/ST/OBC प्रमाण-पत्र)
      • 6. आधार कार्ड
      • 7. अन्य प्रमाण पत्र (भारांक सम्बन्धी)
      • 8.गैप होने कि दशा में शपथ पत्र
    • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में यदि कोई कठिनाई आ रही हो तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 7268079785
      ई-मेल:onlinehelpdesk11@gmail.com
  3. गलत सूचना देने/किसी तथ्य को छिपाने अथवा त्रुटिपूर्ण कारणों से हुए प्रवेश को जाँचोपरांत निरस्त कर दिया जाएगा.